Jharkhand Encounter News: झारखंड में लातेहार पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में टॉप नक्सली नेता सहित दो को मार गिराया है। टॉप नक्सली नेता झारखंड जन्म मुक्ति परिषद Jharkhand Jan Mukti Parishad (JJMP) का सुप्रीमो पप्पू लोहरा है। उस पर 10 लाख रुपए का इनाम था। मुठभेड़ को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा है कि देश में माओवाद अंतिम सांस ले रहा है और देश के कई राज्यों में माओवादियों और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
JJMP प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी का ही एक अलग संगठन है।
आईजी ऑपरेशन अमोल होमकर ने बताया कि लातेहार पुलिस के विशेष दस्ते और स्थानीय पुलिस ने जंगलों में नक्सलियों की तलाश में अभियान शुरू किया था। शनिवार सुबह जब सुरक्षा बलों की टीम जंगलों में आगे बढ़ रही थी तो नक्सलियों ने दुस्साहस करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी और इसके बाद जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 27 माओवादियों को किया ढेर
होमकर ने बताया कि नक्सलियों को जोरदार जवाब दिया गया और गोलीबारी खत्म होने के बाद दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उनमें से एक की पहचान पप्पू लोहरा के रूप में हुई है और दूसरे की प्रभात गंजू। पप्पू लोहरा पर 10 लाख और गंजू पर 5 लाख का इनाम था।
ऑपरेशन के दौरान एक जवान भी घायल हुआ लेकिन वह खतरे से बाहर है। आईजी होमकर ने कहा कि यह सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस क्षेत्र में यह नक्सली संगठन काफी सक्रिय था। पप्पू लोहरा की मौत को JJMP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
होमकर ने बताया कि पुलिस को इस इलाके में हथियार बंद नक्सलियों के बारे में इनपुट मिला था।
ऑपरेशन को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ANI से कहा कि देश और झारखंड में माओवाद अंतिम सांस ले रहा है और गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प के मुताबिक देश जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त होगा। उन्होंने कहा, “चाहे वह छत्तीसगढ़ हो, झारखंड हो…पूरे हिंदुस्तान में माओवादियों के खिलाफ सफलतापूर्वक बड़ा अभियान चल रहा है और हमारे जवान पूरी मुस्तैदी से नक्सलियों से लोहा लेकर उनको ठिकाने लगा रहे हैं। हम गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प की ओर बढ़े हैं और देश बहुत जल्द नक्सली मुक्त, माओवादी मुक्त हो जाएगा।”
छत्तीसगढ़ में भी मार गिराए थे माओवादी
कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की थी और 27 से ज्यादा माओवादियों को ढेर कर दिया था। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई थी। इसमें माओवादियों का बड़ा नेता केशवराज उर्फ बसव राजू मारा गया था।
यह भी पढ़ें- माओवादी संगठन का अगला नेता कौन? सोनू या देवूजी के नाम पर हो रहा मंथन