जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के रूट पर बारूदी सुरंग मिलने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी अमरनाथ यात्रियों को वापस बुलाने का फैसला किया। साथ ही, सैलानियों को भी जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ने के लिए एडवायजरी जारी की है। भारतीय सेना के अफसरों के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा के रास्ते में कई अमेरिकी स्नाइपर राइफल एम-24 व बारूदी सुरंग मिली हैं। सेना का दावा है कि ये सुरंगें पाकिस्तान में बनाई गई हैं। फिलहाल सेना के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आशंका है कि इलाके में कई बारूदी सुरंगें मिल सकती हैं।

सेना ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी थी जानकारी: गौरतलब है कि भारतीय सेना ने भी शुक्रवार (2 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने का प्लान तैयार किया है। ऐसे में जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली बारूदी सुरंग: लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान में निर्मित बारूदी सुरंग मिली है। इससे साफ है कि पाकिस्तान अब भी आतंकियों का साथ दे रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Bihar News Today 2 August 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

2017 में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुआ था आतंकी हमला: गौरतलब है कि 2017 में अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला किया गया था। उस दौरान 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जिनमें 6 महिलाएं शामिल थीं। वहीं, 32 घायल हुए थे। बता दें कि उस दौरान आतंकी बाइक से आए थे और उन्होंने पहले पुलिस की गाड़ी पर हमला किया था। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आतंकी गोलीबारी करते हुए फरार हो गए थे।