दिल्ली एयरपोर्ट के नए रनवे पर फ्लाइट 7 सितंबर से उतरना शुरू कर सकती हैं। G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए गणमान्य व्यक्तियों के आगमन से एक दिन पहले से नए रनवे पर फ्लाइट्स उतरना शुरू हो जाएंगी। 14 जुलाई 2023 को 29R – इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का चौथा रनवे चालू किया गया था, तब से इसका इस्तेमाल केवल टेक-ऑफ के लिए किया जा रहा है।

नए रनवे (29R/11L) का इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) अभी तक चालू नहीं हुआ है। आईएलएस को मई 2023 में रूस से आयात किया गया था और इसके कैलिब्रेशन के साथ कुछ समस्याएं थीं। सूत्रों ने कहा कि जरूरी काम करने के लिए रूसी इंजीनियरों की एक टीम यहां है। हम उम्मीद करते हैं कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा और परीक्षण के बाद 7 सितंबर से 29R पर लैंडिंग शुरू हो जाएगी।

G20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर से दिल्ली पहुंचेंगे VVIPs

अधिकारी कैलिब्रेशन वर्क के सफल समापन को लेकर उत्सुक हैं क्योंकि इससे उत्तरी एक्सेस रोड के गुड़गांव की ओर दो रनवे की अनुमति मिल जाएगी। वह रोड जो T3 और महिपालपुर को लैंडिंग और टेक-ऑफ दोनों के लिए जोड़ती है। इस सड़क के द्वारका की ओर भी दो रनवे हैं – पुराना वॉरहॉर्स 28/10 (अपने जंबो पॉइंट के लिए प्रसिद्ध) और सबसे छोटा 27/09

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के शी जिनपिंग सहित राष्ट्राध्यक्षों का G20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर से दिल्ली आगमन शुरू होने वाला है। G20 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट रनवे 27 या 28 पर उतरेंगी क्योंकि यह पालम टेक्निकल एरिया के सबसे करीब है जिसका उपयोग राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित VVIP द्वारा किया जाता है। इस रनवे को खास लोगों के लिए इस्तेमाल करने का कारण तकनीकी क्षेत्र और इन दो रनवे के बीच सबसे कम टैक्सी का समय।

G20 सम्मेलन के बाद 75 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा रनवे

पालम तकनीकी क्षेत्र रनवे 27 से दूर है लेकिन दोनों एयर स्ट्रिप्स खुली रहेंगी और यह पायलटों पर निर्भर होगा कि वे अपनी इच्छानुसार कौन सी हवाई पट्टी चुनें। अन्य सभी वीवीआईपी T3 से आएंगे और प्रस्थान करेंगे जो रनवे के दोनों सेटों, 29L, 29R और 28, 27 से लगभग समान दूरी पर है। G20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद, रनवे 28 मरम्मत के लिए 75 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा और दिसंबर में खुलने की उम्मीद है।

जुलाई 2023 में की गयी थी दिल्ली एयरपोर्ट के चौथे रनवे की शुरुआत

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 14 जुलाई 2023 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार कार्य के तीसरे चरण का उद्घाटन किया था। इसके तहत दिल्ली एयरपोर्ट के चौथे रनवे की शुरुआत की गई थी और देश के पहले एलिवेटेड टैक्सी वे यानी आईजीआई एयरपोर्ट के ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी वे का भी शुभारंभ किया गया था। दिल्ली एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट है जिसमें चौथे रनवे की शुरुआत हुई है।