Land For Job Case Hearing: लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को राहत दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव के परिवार समेत कुल 6 आरोपियों को इस मामले में जमानत दे दी है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। बता दें कि सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब घोटाले के मामले में इसी साल 18 मई को केस दर्ज किया था। इस मामले में लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

क्या है पूरा मामला

लैंड फॉर जॉब केस 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे। आरोप यह है कि लालू प्रसाद ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाईं। CBI ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरुप नहीं थीं। वहीं, दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित मकान संख्या D-1088 (एबी एक्सपोर्ट्स प्रा.लि.) के नाम रजिस्टर्ड है।

सीबीआई के मुताबिक इस कंपनी के मालिक तेजस्वी प्रसाद यादव और उनका परिवार है। इस संपत्ति का आज बाजार मूल्य 150 करोड़ है। इसे खरीदने में मुंबई के जेम्स और ज्वेलरी के कारोबारियों ने पैसे लगाए। कागज पर यह कंपनी का ऑफिस है, लेकिन तेजस्वी इसे अपने घर की तरह इस्तेमाल करते हैं। तेजस्वी ने 9 नवंबर 2015 को इस कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।