बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव का किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है। इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। यह जानकारी उनका इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा, ‘यह साफ तौर पर खतरनाक है और मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दिया है।’ बता दें कि लालू यादव राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची में भर्ती हैं।

बता दें कि इससे पहले लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई को अदालत ने 6 हफ्ते के लिए टाल दिया था। सजा पूरी न कर पाने के चलते उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई को टालने की बात कही जा रही है। राजद का कहना है कि सीबीआई जानबूझकर अदालत में देरी कर रही है जिससे राजद प्रमुख को जमानत मिलने में देरी हो।

बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े बाकी सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है, सिर्फ एक मामला रहता है जिसके चलते लालू यादव जेल में हैं। लालू यादव 2017 से ही जेल में हैं उन्होंने अपनी सजा का अधिकतर समय रांची के रिम्स में ही काटा है।

कुछ ही समय पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि लालू यादव अस्पताल से बीजेपी विधायकों को धमका रहे हैं। मोदी ने आरोप लगाया था कि लालू राज्य में बनी नई एनडीए सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं।

इस साल हुआ बिहार विधानसभा चुनाव बीते समय में पहला ऐसा चुनाव था जब लालू यादव चुनाव प्रचार से दूर रहे हों उनकी गैरमौजूदगी में उनके बेटे तेजस्वी ने धुंधाधार प्रचार किया जिसका फायदा पार्टी को मिला और उनकी पार्टी चुनाव नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

लालू यादव के परिवार को लंबे समय से उनकी रिहाई का इंतजार है। तेजस्वी यादव ने एक चुनावी रैली में कहा था कि लालू यादव जल्द जमानत पर जेल से बाहर आएंगे । हालांकि लालू यादव की मुसीबत गिरते स्वास्थ्य के साथ कम होने का नाम नहीं ले रही है।