ललित मोदी प्रकरण में विवादों में घिरी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए समय नहीं मांगा है।
मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार की ओर से आज बिना हस्ताक्षर के जारी बयान में यह बात कही गयी है।
बयान में कहा गया है कि कुछ चैनल पर आयी यह खबर सच्चाई से परे है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पक्ष में तीस विधायकों ने दिल्ली जाकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से समय मांगा लेकिन उन्होंने समय देने से इंकार कर दिया।