Lal chowk Vidhan Sabha Election Result 2024: जम्मू कश्मीर के लाल चौक विधानसभा सीट से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद ने 11343 मतों से जीत दर्ज की। भाजपा के एजाज हुसैन पांचवें नंबर पर रहे। अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर दूसरे और महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी के जुहैब युसुफ मीर तीसरे नंबर रहे। जम्मू कश्मीर में पहले चरण के दौरान वोट 18 सितंबर को डाले गए था जबकि दूसरे दौर की वोटिंग 25 सितंबर को और तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को हुई थी।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise

नेशनल क्रॉन्फ्रेंस जीती

लाल चौक में 13 में से 13 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद ने 11343 मतों से जीत दर्ज की। उन्हें 16731 वोट मिले। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर 5388 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी के जुहैब युसुफ मीर को 4966 सीट मिले। निर्दलीय मंजूर अहमद भट को 4475 वोट मिले। भाजपा के एजाज हुसैन को 3281 वोट मिले। 10 में से 5 उम्मीदवारों को 500 से कम वोट मिले।

क्यों महत्वपूर्ण यह सीट? 

लाल चौक विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार एजाज हुसैन लाल चौक से डीडीसी रह चुके हैं। उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत काम किया है। हम केवल वही वादा करते हैं जो हम पूरा कर सकते हैं। एक विधायक अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकता, जिसका एनसी और पीडीपी लोगों से झूठा वादा कर रहे हैं। हमारा घोषणापत्र सरल है और यह कश्मीर के विकास और शांति के लिए काम करना है।”

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह पहला चुनाव है। लाल चौक विधानसभा पर मुस्लिम मतदाताओं की तादाद ज़्यादा है, ऐसे में भाजपा की ओर से मुस्लिम उम्मीदवार उतारे जाने से मुक़ाबला काफ़ी दिलचस्प हो गया था।