उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू समेत 14 लोगों के खिलाफ स्थानीय अदालत में 5,000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। एसआईटी ने चार्जशीट में गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया है।
तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में प्रदर्शन कर रहे चार किसानों और एक पत्रकार को एसयूवी ने कथित तौर पर कुचल दिया था। इसके बाद भड़की हिंसा में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं समेत तीन और लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि उस एसयूवी में अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा भी मौजूद था, जिससे चार कुचलकर किसानों की मौत हुई थी।
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि सोमवार को एसआईटी ने लखीमपुर की स्थानीय अदालत में चार किसानों और एक पत्रकार की मौत के मामले में 14 लोगों के खिलाफ लगभग 5,000 पन्ने की चार्जशीट दायर की है। ये चार्जशीट हत्या और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न आरोपों में दायर की गई है।
लखीमपुर हिंसा मामले में पहले 13 अभियुक्त आरोपी बनाए गए थे जो अब बढ़कर 14 हो गए हैं। अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत 13 फिलहाल जेल में बंद हैं। जबकि, वीरेंद्र कुमार शुक्ला नाम के शख्स पर सबूत मिटाने का आरोप है। वीरेंद्र शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 201 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। एसआईटी ने शुक्ला को नोटिस जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि शुक्ला अजय मिश्रा के दूर के रिश्तेदार और ब्लॉक प्रमुख हैं।
पूर्व राज्यसभा सदस्य अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास का नाम भी चार्जशीट में शामिल है। एसआईटी द्वारा दायर चार्जशीट में आशीष मिश्रा, वीरेंद्र शुक्ला और अंकित दास के अलावा अन्य आरोपी नंदन दास, सत्यम त्रिपाठी उर्फ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, लतीफ उर्फ काले, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडेय, लवकुश, शिशुपाल, उल्लास कुमार त्रिवेदी उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेंद्र कुमार बंजारा हैं।
आशीष मिश्रा की जमानत याचिका हाई कोर्ट में लंबित है जबकि अन्य आरोपियों की याचिकाएं लखीमपुर खीरी की स्थानीय अदालत में लंबित हैं। इसके पहले, एसआईटी ने स्थानीय अदालत में रिपोर्ट दायर की थी जिसमें कहा गया था कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या एक ‘सुनियोजित साजिश’ थी। एसआईटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से विपक्ष लगातार गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा मांग रहा है।