यूपी के लखीमपुर में हुईं हिंसा का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। टीवी चैनल्स पर इस मुद्दे से संबंधित खबरें लगातार प्रसारित हो रही हैं और कई चैनल्स पर डिबेट छिड़ी हुई है।

ऐसे में न्यूज चैनल ‘आज तक’ के शो ‘हल्ला बोल’ में बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ के बीच छोटे और बड़े अपराध को लेकर तनातनी हो गई। इस बीच शो की एंकर अंजना ओम कश्यप को भी ये कहना पड़ा कि बहुत किरकिरी हो रही है, सुप्रीम कोर्ट ने लताड़ लगाई है, इतने लोगों की मौत के बाद ये रवैया नहीं चलेगा ।

दरअसल इस डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लखीमपुर हिंसा को छोटा अपराध कहा है। बल्लभ ने कहा कि 8 लोगों की नृशंस हत्या हो गई और आप इसे छोटा अपराध कहते हैं।

बल्लभ ने कहा कि ये छोटा और बड़ा अपराध क्या होता है। आप अपने बयान पर माफी मांगे, वर्ना मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगा।

इस पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मैंने बड़ा और छोटा अपराध इसलिए कहा क्योंकि ऐसा होता है। जब 5 हजार सिखों की हत्या हुई थी तो देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। लेकिन इसपर कोई चर्चा नहीं की गई। संसद हमले पर कोई चर्चा नहीं हुई।

ऐसे में शो की एंकर अंजना ओम कश्यप नाराज होती दिखीं और उन्होंने कहा कि 8 लोगों की मौत हुई है और आप लोग टेप लेकर नापते रहिए कि कौन सा अपराध छोटा है और कौन सा बड़ा है।

क्या है लखीमपुर मामला

लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी किसानों को रौंदती हुई निकल गई थी, जिससे चार किसानों की मौत गई, जबकि कई घायल हो गए हैं। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। किसान इस मामले में आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर भी प्रेशर बढ़ गया है क्योंकि इस घटना की वजह से विपक्षी पार्टियां चारों तरफ से उसे घेर रही हैं।