लेह से 164 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में बुधवार (10 अगस्त, 2022) को रात करीब 8.11 बजे 4 रिएक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

वहीं बुधवार को जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। हालांकि, भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं रही। इस भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर से 289 किमी पूर्वोत्तर दिशा में जमीन से 15 किमी गहराई में था।