भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी सेना के जवान को एलओसी के पास मार गिराया। भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे व्यक्ति के पास मिले सामान के आधार पर यह दावा किया है। सेना ने पाकिस्तानी सेना से अपने जवान के शव को वापस ले जाने के लिए कहा है।  

जीओसी 28 इनफैन्ट्री डिविजन के मेजर जनरल एएस पेंढारकर ने जानकारी देते हुए कहा कि एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम द्वारा कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में शनिवार रात को घुसपैठ करने की कोशिश की गई। लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम कर दिया और एक आतंकवादी को मार गिराया गया। सेना के अधिकारी ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि मारे गए घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में की गई है। वह हथियारों, गोलाबारूद और अन्य सामग्री से लैस था। 

मेजर जनरल एएस पेंढारकर ने कहा कि मारा गया व्यक्ति मोहम्मद शब्बीर मलिक पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम का हिस्सा हो सकता है। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन की जानकारी देते बताया कि हमें पहले ही घुसपैठ की जानकारी मिल गई थी और हमने त्वरित कार्रवाई की। जिसमें घुसपैठिया मारा गया। मेजर जनरल ने कहा कि मृत व्यक्ति के पास से पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र और टीकाकरण प्रमाण पत्र मिला है। साथ ही उसके पास से एक कार्ड भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहनी है।

भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा कि घुसपैठ की यह कोशिश साफ़ दिखाती है कि पाकिस्तान अभी भी सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना की कोशिश कर रहा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना से हॉटलाइन के जरिए संपर्क साधा है और मारे गए व्यक्ति का शव वापस लेने के लिए कहा है।

भारतीय सेना के आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले साल करीब 171 आतंकियों को मार गिराया गया है। इसमें 19 आतंकवादी पाकिस्तानी और 152 स्थानीय थे। सेना ने सिर्फ दिसंबर महीने में 24 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है।