Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने विवादित टिप्पणी की थी। इसको लेकर जारी सियासत के बीच जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कुणाल का समर्थन कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुणाल राजनीति नहीं करते हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा है कि कामरा न राजनीति नहीं करते हैं और न ही उनके कोई गलत इरादे हैं। पीके ने कहा कि जहां तक मैं कुणाल कामरा को जानता हूं, उन्होंने गलत मकसद से टिप्पणी नहीं की थी।

आज की बड़ी खबरें…

‘कुणाल का मकसद गलत नहीं’

प्रशांत किशोर ने कॉमेडियन को अपना अच्छा दोस्त बताया और कहा कि कामरा ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जिसके चलते विवाद हो गया, लेकिन कुणाल कामरा का कोई गलत मकसद नहीं है। पीके ने कहा कि कुणाल ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं। इसके साथ ही वह स्टैंडअप कॉमेडी भी करते हैं। उनकी कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है।

पीके ने कुणाल कामरा के बयान का बचाव करते हुए कहा कि हो सकता है कि उन्होंने अपने शब्दों का चयन गलत तरीके से किया हो। अगर उन्होंने ऐसा किया है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि वह देश और उसके संविधान का सम्मान करते हैं।

कुणाल कामरा को मिली राहत, मद्रास हाईकोर्ट ने दी अग्रिम जमानत, 7 अप्रैल तक नहीं होगी गिरफ्तारी

शिंदे पर क्या बोले थे कुणाल कामरा

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को लेकर मुंबई के द हैबिटेट स्टूडियो में एक शो के दौरान तंज कसा था। कामरा ने एक बार भी शिंदे का नाम नहीं लिया था। उन्होंने एक गीत के जरिए शिंदे के बिना नाम लिए गद्दार बताया था। कामरा के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया।

कुणाल कामरा के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए। हालांकि कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। इसके चलते कामरा को 7 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी थी।