Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें सात अप्रैल तक अग्रिम जमानत दे दी है। सात अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा।
कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ पैरोडी के चलते विवादों में घिरे हुए हैं। उनके खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई हुई है और इस वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी भी लटकी हुई थी।गिरफ्तारी से बचने के लिए कुणाल कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया था।
कॉमेडियन ने मद्रास हाई कोर्ट में दायर की गई अपनी अग्रिम जमानत याचिका में कहा था कि जब से उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है, तब से उन्हें सैकड़ों लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कुणाल कामरा मूल रूप से तमिलनाडु के विल्लुपुरम के स्थायी निवासी हैं और इसलिए उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
‘पानी सिर के ऊपर से चला गया, अगर समझ नहीं आ रहा तो…’, कुणाल कामरा पर भड़के शिंदे के मंत्री
क्यों मुश्किलों में घिरे कुणाल कामरा?
बता दें कि मुंबई में कुणाल कामरा के खिलाफ उनके यूट्यूब कॉमेडी स्पेशल ‘नया भारत’ में शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें उन्होंने शिवसेना प्रमुख को ‘ गद्दार’ कहा था। इस वीडियो के बाद काफी हंगामा हुआ और मुंबई पुलिस ने कामरा को दो समन जारी किए, जिसमें उन्हें 31 मार्च से पहले पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।
शिवसेना विधायक ने दर्ज कराई थी FIR
इस मामले में शिवसेना विधायक मुराजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ उनके वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने कामरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 353(1)(B), 353(2) [सार्वजनिक उपद्रव] और 356(2) [मानहानि] के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी।
विवादों के बीच आया कुणाल कामरा का नया Video, अब पीएम मोदी के इस कद्दावर मंत्री को बनाया निशाना
‘क्रिया की प्रतिक्रिया होती है’, कुणाल कामरा की टिप्पणी पर सामने आया एकनाथ शिंदे का पहला रिएक्शन