पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर से लोकसभा सांसद और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने एक तस्वीर शेयर की है जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है। जिसपर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। तस्वीर में RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) जैसे दिखे रहे शब्द पर कुत्ता पेशाब करता नजर आ रहा है। दरअसल आजाद से पहले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी इसी तरह की फोटो शेयर की थी। जिसको लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘कुकुर किस पर लघुशंका कर रहा है?’ दरअसल आजाद ने जो तस्वीर शेयर की है उस पर संघ का ध्वज यानी सनातन संस्कृति में उपयोग होने वाला ध्वज बना हुआ है, वहीं RSS जैसा लिखा भी है। जिस पर कुत्ता पेशाब करता नजर आ रहा है। हालांकि RSS पर कुत्ता ऐसे सेट किया गया है ताकि क्लियर न हो पाए कि वो RSS है या फिर PSS।
कामरा की तस्वीर पर भड़के फडणवीस सरकार में मंत्री
वहीं कुणाल कामरा ने बीते कुछ दिनों पहले अपने एक्स से एक फोटो शेयर की थी। जिसमें कामरा की टीशर्ट पर RSS जैसा लिखे पर कुत्ता पेशाब करता नजर आ रहा है। हालांकि ये तय नहीं है कि RSS लिखा हुआ है या PSS। कामरा ने इस पोस्ट के साथ लिखा है, ‘ये फोटो कॉमेडी क्लब में क्लिक नहीं किया गया है।’
कामरा की बात करें तो बीते कुछ महीने पहले ही उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। एक शो के दौरान कामरा ने शिंदे के लूक और पार्टी को लेकर मजाक बनाया था। जिसके बाद पूरे महाराष्ट्र में कामरा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ था। कुत्ते वाली तस्वीर को लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री और महाराष्ट्र के बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आगाह किया कि पुलिस ऑनलाइन “आपत्तिजनक” सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं शिवसेना ने भी कार्रवाई की चेतावनी दी।
ऐसा माना जा रहा है कि विपक्ष में होने की वजह से आजाद ने बीजेपी और RSS का मजाक उड़ाने के लिए ऐसा पोस्ट किया है। जबकि आजाद ने अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत बीजेपी के जरिए ही की थी। बीजेपी में रहते हुए आजाद तीन बार बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं। हालांकि साल 2019 में उन्होंने बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया और साल 2021 में टीएमसी में शामिल हो गए। उनके पिता ‘भागवत झा आजाद’ बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे।
