आप नेता कुमार विश्वास ने अपना बचाव करते हुए कहा कि ‘आप’ की कार्यकर्ता रही महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया में कुछ लोग उसके खिलाफ झूठ फैला रहे हैं कि उसके अवैध संबंध हैं । विश्वास ने कहा कि महिला ने इस बाबत भाजपा के एक प्रवक्ता पर भी झूठ फैलाने का आरोप लगाया था ।

भाजपा पर अपने खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप मढ़ते हुए विश्वास ने कहा, ‘‘उसने 15 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है ।


उसने मुझे एक मेल भेजा था जिसमें मुझे कुमार भैया कहकर पुकारा था, तो अब मैं क्या करूं ? इसके बाद ‘आप’ के विधिक प्रकोष्ठ ने उसे इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा था ।’’

विश्वास ने कहा, ‘‘ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है । मैं इन बेबुनियाद आरोपों से दुखी हूं । दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा ने राजनीतिक फायदे के लिए हमें बदनाम किया था । एक निजी टीवी चैनल मेरे खिलाफ बेबुनियाद खबर चला रहा है……मैंने उसे मानहानि का नोटिस भेजा है ।’’

यह भी पढ़ें- आप और विवाद: महिला ने लगाए कुमार विश्वास पर अवैध संबंध का आरोप 

दिल्ली पुलिस को आडे हाथ लेते हुए विश्वास ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में खुद को बदनाम करने वाले कुछ लोगों के नाम भी लिए लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई ।