Indian Air Force Aerial Strike: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर कर्यवाही करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर में जबर्दस्त हमला किया है। भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के एक समूह ने पाकिस्तान में घुसकर बड़े आतंकी कैंप और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। इस हमले के बाद लोकप्रिय कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉक्टर कुमार विश्वास लगातार ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कस्ते हुए एक ट्वीट किया है।
Indian Air Force Aerial Strike LIVE Updates
कुमार ने ट्विटर पर लिखा “इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत मांगे तो भारतीय वायुसेना से अनुरोध है कि आप जांबाजों ने जैसा हजार टन का सबूत इमरान खान को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए !” कुमार के इस ट्वीट को भाजपा के संसद और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने भी शेयर किया है। परेश ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा ” हा हा हा होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है!” बता दें साल 2016 में उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया था। उस वक्त कई लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे जिसमें एक नाम अरविंद केजरीवाल का भी था।
Ha ha ha… होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है !!! https://t.co/k5YXcUF4Nw
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019
इतना ही नहीं कुमार ने अपने ट्वीट के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी निशाना साधा है। कुमार ने ट्वीट कर लिखा “”कई दिनों से #Balakot वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, #IndianAirForce ने रात हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता सो @ImranKhanPTI उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेगें वादा”
बता दें भारत द्वारा किए गए इस हमले के बाद पाकिस्तान ने जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचने का दावा किया है। पाक के आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान लौट गए।’’