भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र से कुमार विश्वास पर दांव खेलना चाहती है। AAP के पूर्व नेता कुमार को बीजेपी हर हाल में अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश में जुटी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी चुपचाप इस कोशिश को अंजाम देने में लगी है। विश्वास के अलावा पार्टी सोनिया गांधी के पूर्व सहयोगी और करीबी नेता दिनेश सिंह पर भी दांव खेलने का मन बना रही है। हालांकि, इस संदर्भ में अभी तक कुमार विश्वास की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

ख्याल रहे कि रायबरेली ब्राह्मण और ओबीसी बहुल लोकसभा क्षेत्र है और कुमार विस्वास भी ब्राह्मण समुदाय से संबंध रखते हैं। वहीं, दिनेश सिंह की भी इलाके में अच्छी-खासी पकड़ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमार विश्वास के संपर्क में बीजेपी के कई बड़े नेता हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 16 दिसंबर को प्रयागराज के साथ रायबरेली का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान विश्वास बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। कुमार विश्वास ने AAP के टिकट से पिछला लोकसभा चुनाव राहुल गांधी के खिलाफ लड़ा था। जिनमें राहुल से उन्हें शिकस्त मिली थी। बाद में वह AAP की तरफ से राज्यसभा के लिए दावेदारी पेश करना चाहते थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। जिसके बाद ही उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया।

पिछले काफी वक्त से बीजेपी रायबरेली और अमेठी पर अपना फोकस रखे हुए है। केंद्र के कई टॉप मंत्री क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और यहां के लिए योजनाओं पर काफी खर्च भी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी कई अमेठी (राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र) का दौरा कर चुकी हैं। गौरतलब है कि रायबरेली में सोनिया गांधी अपनी खराब सेहत के बाद से काफी कम दौरा की हैं। लेकिन, बीजेपी के नेता क्षेत्र में अपना दौरा जारी रखे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र से कुमार विश्वास के अलावा कांग्रेस के ही पूर्व नेता दिनेश सिंह और रीता बहुगुणा जोशी को विकल्प के तौर पर तैयार रखी है।