Who is Pavitra Khandelwal: भारत में शादियों का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि मशहूर कवि और पूर्व राजनेता कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने हाल ही में बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से शादी की है। दोनों की शादी उदयपुर के पिछोला झील किनारे सितारा होटल लीला पैलेस में हुई। दिल्ली में बुधवार को रिसेप्शन आयोजित किया गया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। इन सब के बीच लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर कवि कुमार विश्वास के दामाद कौन हैं और वह क्या करते हैं।

क्या करते हैं पवित्र खंडेलवाल

कुमार विश्वास के परिवार की तरह की उनके दामाद का परिवार भी काफी फेमस है। वह एक सफल कारोबारी हैं और अलग-अलग सेक्टर्स में उनकी कंपनियां काम करती हैं। वह खुद भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पवित्र खंडेलवाल डेयरी प्रोडक्टस बेचने वाली कंपनी alt foods के सीएफओ और को फाउंडर हैं। उनके बिजनेस स्किल्स की भी काफी तारीफ हुई है। कवि कुमार की बड़ी बेटी अग्रता और उनके दामाद एक ही साथ कॉलेज में पढ़े-लिखे हैं। खंडेलवाल ने इंग्लैंड के वारवरिक बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है।

कहां से पढ़ी हैं कुमार विश्वास की बेटी

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की बात करें तो उनकी पढ़ाई विदेश से पूरी हुई है। लेकिन उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल और गाजियाबाद से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। बाद में इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की। इसके अलावा अग्रता शर्मा ने फैशन मार्केटिंग में मास्टर भी किया हुआ है। इसके अलावा डिजिटल खि़डकी नाम की एक कंपनी की वह डायरेक्टर भी है।

रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री तो कुमार विश्वास का पहला रिएक्शन आया सामने

कहां पर हुई शादी

अग्रता और पवित्र खंडेलवाल की शादी उदयपुर में हुई है। यह शादी पिचोला झील के पास होटल लीला पैलेस में हुई और इस भव्य शादी समारोह में करीब 200 मेहमान शामिल हुए। शादी में करीब 200 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें राजनीति, साहित्य और बिजनेस जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हुई। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस शादी समारोह में पहुंचे। पवित्र और अग्रता की शादी की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक फोटो में तो दोनों के माता-पिता दोनों को आशीर्वाद देते हुए दिखाई दिए। मेरठ महोत्सव में अरुण गोविल पर कुमार विश्वास ने साधा निशाना