Haryana Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियों के बीच सीटों का अंतर काफी कम हो गया है। ऐसे में किसकी सरकार बनेगी कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन इन सब के बीच कवि कुमार विश्वास ने एक बार फिर ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आप ने मजबूत उपस्थिति का दावा किया था। लेकिन अबतक आए रुझानों में आप को एक भी सीट नहीं मिली है ना ही आगे मिलती दिख रही है।
कुमार विश्वास आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसी कड़ी में उन्होंने हरियाणा में आप के शर्मनाक प्रदर्शन पर ट्वीट कर लिखा “वैकल्पिक राजनीति के स्वप्न व करोड़ों लोगों की कमाई, हरियाणा चुनावों का बहाना करके 200 करोड़ के गुप्तादान में बेचकर आत्ममुग्ध बौना व उसका मित्रहंता निर्वीर्य नायाब जो 2 अजगर लाया था वो हरियाणा में शायद इतने आगे निकल गए हैं कि बौने के चिंटुओ तक को नहीं दिख रहे।”
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। कुछ लोग उनकी इस बात का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ ने इस ट्वीट को उनकी खिसियाहट बताया है। बता दें दुपहर के 1.30 बज चुके हैं और अबतक हुई मतगणना में आप को मात्र 0.44% वोट मिले हैं। इससे पहले लोकसभा चुनावों में भी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी थी। दिल्ली विधानसभा में भारी बहुमत के साथ सत्ता में आनेवाली पार्टी दिल्ली में एक भी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई थी।
21 अक्टूबर को हरियाणा में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था।
