देश में बुधवार यानी 13 अप्रैल से कोरोना विषाणु संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। देश में 13 अप्रैल को इलाज करा रहे मरीजों के संख्या 10,870 थी जो रविवार तक बढ़कर 11,558 हो गई। चौबीस घंटे में कोरोना के 1,150 मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,42,097 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक चार और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,751 पर पहुंच गई है। चौबीस घंटे में संक्रमण से जिन चार संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें दिल्ली के दो और जम्मू-कश्मीर व मिजोरम के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 फीसद है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसद है। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में चौबीस घंटे में 192 की वृद्धि हुई है। देश में दैनिक संक्रमण दर 0.31 फीसद, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.27 फीसद दर्ज की गई है।
आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,08,788 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 फीसद है। देश में अब तक कोरोनारोधी टीकों की 186.51 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
