Kopri-Pachpakhadi (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की सबसे VIP विधानसभा सीट कोपरी-पचपखाड़ी पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रचंड जीत दर्ज की है। एकनाथ शिंदे 120717 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं। कुल 27 राउंड की मतगणना के बाद एकनाथ शिंदे को कुल 159060 वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंदी केदार दिघे को कुल 38343 वोट मिले। एकनाथ शिंदे इस सीट पर लगातार चौथी बार चुनाव जीते हैं।

इस प्रचंड जीत के बाद एकनाश शिंदे फिर से सीएम बनने की रेस में हैं। हालांकि उनके साथ-साथ देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार का भी नाम सीएम पद की रेस में है। हालांकि सीएम का चेहरा अगले 2-3 दिन में साफ हो जाएगा। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत हासिल किया है और यह गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है। वहीं महा विकास अघाड़ी को 55-60 सीटें मिलती दिख रही हैं।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

पार्टीप्रत्याशी
शिवसेनाएकनाथ शिंदे (11लाख से अधिक वोटों से जीते)
शिवसेना उद्धव गुटकेदार दिघे (37 हजार के करीब वोट मिले)

2019 में शिंदे ने लगाई थी जीत की हैट्रिक

2019 के विधानसभा चुनाव में कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने जीत की हैट्रिक लगाई थी। वहीं कांग्रेस के संजय घड़ीगओंकर दूसरे नंबर पर रहे थे। शिवसेना के एकनाथ शिंदे को 113,497 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के संजय घड़ीगओंकर को 24,197 वोट मिले थे। जबकि एमएनएस के महेश कदम तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 21,513 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाएकनाथ शिंदे113,497 (जीत)
कांग्रेससंजय घड़ीगओंकर24,197
एमएनएसमहेश कदम21,513

2014 में भी शिंदे ने दर्ज की थी जीत

वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने जीत दर्ज की थी। वहीं बीजेपी के संदीप लेले दूसरे नंबर पर रहे थे। शिवसेना के एकनाथ शिंदे को 100,420 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के संदीप लेले को 49,447 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के मोहन गोस्वामी तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 17,873 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाएकनाथ शिंदे100,420 (जीत)
बीजेपीसंदीप लेले49,447
कांग्रेसमोहन गोस्वामी17,873

कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा सीट ठाणे लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में ठाणे से शिवसेना के नरेश म्हस्के ने जीत दर्ज की थी। ये शिंदे के करीबी माने जाते हैं।