Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या पर देशभर में आक्रोश है। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पीड़िता के लिए न्याय और आरोपी को फांसी की मांग के लिए एक रैली निकाली थी। इस पर अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर आप मुख्यमंत्री के तौर पर सड़कों पर उतरते हैं, तो क्या आप जनता को न्याय का भरोसा दिला रहे हैं या आप उनके बीच डर का माहौल पैदा कर रही हैं।

चिराग पासवान ने आगे कहा कि यह कहीं ना कही ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री होने के नाते कमजोरी को दर्शाता है। ये पूरी तरह से समझ के परे है कि एक राज्य का मुख्यमंत्री अपनी ही सरकार, अपने ही शासन और अपने ही प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर जाता है तो ऐसे में यह आपकी कमजोरी को दर्शाता है। ये दिखाता है कि आपके हाथ में भी अब अपने राज्य की व्यवस्था, अपने राज्य का तंत्र आपके कंट्रोल में भी नहीं है और इसीलिए इतनी ज्यादा अराजकता का माहौल बंगाल जैसे राज्य में बना हुआ है। यह सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री की लापरवाही और उनकी कमजोरी को दर्शाता है।

सड़कों पर उतरीं थी ममता बनर्जी

बता दें कि प्रशासन पर बढ़ते दबाव और डॉक्टरों के तेज विरोध प्रदर्शन की वजह से शुक्रवार को टीएमसी की मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए तृणमूल की महिला नेताओं के साथ सड़कों पर उतरीं। राम, बाम और शाम के नारों के बीच ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल में भीड़ के द्वारा की गई हिंसा के पीछे भारतीय जनता पार्टी और वाम मोर्चा की साजिश है।

क्या कोलकाता केस में ‘बड़ी मछली’ को बचाया जा रहा? लेडी डॉक्टर के पिता और सहयोगियों ने किया बड़ा खुलासा

बीजेपी बोली हमारा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप-हत्या की घटना पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना-विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। कल बीजेपी महिला मोर्चा के नेतृत्व में कोलकाता में 15 मुख्य जगहों पर महिला सुरक्षा के लिए रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित करेगी। 20 अगस्त को हमारे विधायक विरोध करेंगे। 21 अगस्त को हमारे सांसद विरोध करेंगे। 22 अगस्त को विरोध जारी रहेगा और हम स्वास्थ्य भवन का घेराव करेंगे। 23 अगस्त को हमारा महिला मोर्चा विरोध करेगा। ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर हमारा विरोध जारी रहेगा।