Kolkata Doctor Rape-Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की जूनियर डॉक्टर की हत्या-रेप मामले में पूरे बंगाल में आक्रोश है। जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच, अब कोलकाता के एक कोर्ट ने सीबीआई को कोलकाता पुलिस के एएसआई अनूप दत्ता का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की इजाजत दे दी है। सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि लेडी डॉक्टर की हत्या से जुड़े अपराध को छिपाने में दत्ता की कोई भूमिका थी या नहीं। साथ ही, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्तपताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट भी पूरा हो चुका है। आइए जानते हैं केस से जुड़े पांच बड़े अपडेट्स।
एएसआई का टीएमसी से संबंध- सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि अनूप दत्ता के तृणमूल कांग्रेस के साथ संबंध है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सिर्फ दौड़ने में ही नहीं बल्कि पार्टी से भी जुड़ाव रखने वाले दत्ता। दक्षिण दिनाजपुर के टीएमसी नेताओं के साथ बैठक में शामिल कोई और नहीं बल्कि कोलकाता पुलिस के जाने-माने एएसआई अनूप दत्ता और सिविक वालंटियर संजय शामिल हैं।
सीबीआई एम्स के एक्सपर्ट से लेगी सलाह
सीबीआई की टीम लेडी डॉक्टर के रेप-मर्डर से जुड़ी डीएनए और फॉरेंसिक रिपोर्ट को लेकर एम्स के एक्सपर्ट की सलाह लेगी। इस बात की जानकारी अधिकारियों की तरफ से दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक इन रिपोर्ट से एजेंसी को यह पता लगाने में भी मदद मिलेगी कि क्या संजय रॉय इकलौता आरोपी था या और भी कोई शामिल था। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अब तक जिन भी सबूतों पर काम किया है उनके अनुसार अपराध में केवल रॉय शामिल था लेकिन एम्स के एक्सपर्ट की राय मिलने के बाद ही दूसरे लोगों के शामिल होने या नहीं होने की बात साफ होगी।
ईडी ने भी संदीप घोष के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीष घोष के खिलाफ सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है। वित्तीय अनियमित्ताओं के चलते ईडी ने एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने बैंकिंग संबंधी कागजों को भी जमा कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है।
संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा
मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का फिर पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया और यह पूरा हो चुका है। इसमें घोष ने CBI को कौन सी बातें बताईं, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले 24 अगस्त को उनका और 4 फेलो डॉक्टर के साथ एक वॉलंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था।
ममता सरकार ने लोगों से बंद में हिस्सा ना लेने की अपील की
पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को लोगों से 28 अगस्त को बीजेपी द्वारा बुलाए गए बंद में हिस्सा नहीं लेने का आग्रह किया है और कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो। बता दें कि बीजेपी ने आज (27 अगस्त) राज्य सचिवालय ‘नब्बाना’ तक प्रोटेस्ट मार्च में हिस्सा लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में कल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंगाल बंद का आह्वान किया है।