Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर चौतरफा हमलावर है। इसी बीच, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को घर में नजर बंद करके रखा हुआ है।

चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने मृतक डॉक्टर के परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की और उनसे काफी देर तक बात की। पुलिस ने परिवार को नजरबंद कर रखा है। वे अलग-अलग बहानों के आधार पर उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। पुलिस ने उनके चारों ओर बैरिकेड बना दिया है और सीआईएसएफ को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अधीर रंजन चौधरी को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एंट्री करने से रोका

अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार के निर्देश पर पीड़िता के पिता को पैसे की पेशकश की और उनसे शव का जल्दी अंतिम संस्कार करने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एंट्री करने से रोक दिया। वह प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से मिलने पहुंचे थे।

‘डॉक्टर बनकर उसने सबको गलत साबित कर दिया’, कोलकाता रेप कांड की पीड़िता को याद कर भावुक हुए पिता

चौधरी ने कहा कि मैं वहां एक आम शख्स की तरह गया था। लेकिन पुलिस ने मुझे उनसे मिलने ही नहीं दिया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्होंने पहले ही यह तेजी दिखाई होती तो हमारी बहन डॉक्टर का यह हश्र नहीं होता।

9 अगस्त को आरजीकर मेडिकल में मिला लेडी डॉक्टर का शव?

9 अगस्त को राज्य के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के सेमिनार हॉल में पीजी ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। इसके बाद जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर शव मिलने के बाद से ही हड़ताल पर हैं। वे अपने साथी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग भी दोहरा रहे हैं। इस क्राइम के सिलसिले में कोलकाता पुलिस के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली है। वहीं सीबीआई ने संदीष घोष और अन्य लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया है।