कोलकाता रेप और मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय की सास ने बताया है कि उनके अपने दामाद से अच्छे संबंध नहीं हैं। उन्होंने बताया कि संजय से उनकी बेटी की शादी के बाद शुरुआती छह महीने तो अच्छे रहे लेकिन फिर उसने गलत व्यवहार शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि शादी को सिर्फ दो साल हुए थे, वो अपनी पत्नी से मारपीट करता था, इसी वजह से उनकी गर्भवती बेटी को मिसकैरेज हो गया।
उन्होंने बताया कि संजय ने पहले भी शादी की थी। उनकी बेटी के साथ उसकी दूसरी शादी थी। बेटी से मारपीट को लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत भी दर्ज करवाई थी। उन्होंने उसका इलाज करवाया, बाद में बेटी की बीमारी से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि संजय को चाहे फांसी दो या फिर कुछ भी करो, उसने गलत किया है।
सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े रेप और मर्डर केस मामले में मंगलवार को सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई करेगी। यह सुनवाई सुबह साढ़े 10 बजे हो सकती है। कोलकाता में सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के बाद देशभर में बड़े पैमाने पर प्रोटेस्ट हो रहे हैं।
आरोपी का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ कराने की मंजूरी मिली
CBI को महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ कराने की मंजूरी कोर्ट से मिल गई है। CBI ने अभी इस टेस्ट के लिए दिन तय नहीं किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा कि अदालत ने हमें संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है। हमने टेस्ट के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की है। लेकिन अभी भी इससे जुड़ी कुछ प्रक्रियाएं बाकी हैं।
TMC बोली- तेज होनी चाहिए जांच
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने CBI से इस मामले की जांच में तेजी लाने की मांग की है। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि कोलकाता पुलिस की जांच अच्छी तरह से आगे बढ़ रही थी, लेकिन 13 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा जांच CBI को ट्रांसफर कर दी गई, इसलिए अब यह सेंट्रल एजेंसी की जिम्मेदारी है कि वह जल्द जांच पूरी करे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीएमसी दोषियों के लिए सजा-ए-मौत की मांग कर रही है।