कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बदाल्तकार मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिस आरोपी ने डॉक्टर के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं, असल में वो मानसिक रूप से विकृत था। पुलिस जांच में पता चला उसकी चार शादियां हुई थीं, तीन बीवियां छोड़कर भाग गईं और चौथी की कैंसर से मौत। इसके ऊपर आरोपी पॉर्न देखने का आदी है, उसका फोन अश्लील वीडियो से भरा पड़ा है।
कोलकाता रेप कांड: आरोपी एक या अनेक?
घटना वाले दिन भी बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने पहले पॉर्न वीडियो देखी थी, उसके बाद ट्रेनी डॉक्टर का रेप किया। इस पूरे मामले में विवाद इस बात को लेकर है कि आरोपी सिर्फ एक ही था या फिर भी और भी लोग इसमें शामिल रहे। असल में विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को दबाने की कोशिश की है।
डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद घर आकर सो गया आरोपी
आरोपी संजय रॉय को लेकर बड़े खुलासे
जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम संजय रॉय है। अपराध की कुंडली उसकी पुरानी है और उसके खराब चरित्र को लेकर कई बार खुलासे हो चुके हैं। इसी वजह से उसकी तीन शादियां टूट गई थीं, वही चौथी शादी जब की तो पत्नी की बाद में कैंसर से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी संजय को शराब पीने की भी गंदी लत है, वारदात को अंजाम देने से पहले भी उसने काफी शराब पी थी, पोर्न वीडियो देखा और उसके बाद हैवानियत की हदें पार कर दीं।
इस समय डॉक्टरों की तरफ से यह 6 मांगे की जा रही हैं-
- -न्यायिक जांच की मांग
- -जांच में पारदर्शिता रखने की मांग
- -जिसकी जवाबदेही, उसका इस्तीफा
- -छात्रों पर बल प्रयोग के लिए पुलिस से माफी
- -पीड़ित डॉक्टर के परिवार को मुआवजा
- -बंगाल के हर मेडिकल कॉलेज में पुख्ता सुरक्षा
रेप मामले को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल
बड़ी बात यह है कि अगर इस केस में डॉक्टरों की मांग नहीं मानी गई तो आज सोमवार से ही राज्य के अस्पतालों में इमरजेंसी सर्विस पर भी रोक लगा दी जाएगी। अभी के लिए तो पूरे देश में कई डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हुए हैं, इस केस में न्याय की मांग कर रहे हैं। एक तरफ बीजेपी की तरफ से बंगाल में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जा रहा है तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की बात कर दी है।