लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिन्हें वोटों के लिहाज से सबसे बड़े मार्जिन की जीत हासिल हुई है तो महाराष्ट्र की उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के रवीन्द्र वायकर ने सिर्फ 48 वोटों से जीत दर्ज की है। अभी तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक इस लोकसभा चुनाव में वोटों के लिहाज से ये सबसे छोटा मार्जिन है। इस आर्टिकल में हम आपको सबसे कम और सबसे ज्यादा मार्जिन की हार के आंकड़ें देंगे।

सबसे कम और सबसे ज्यादा मार्जिन की जीत

मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सामने आए थे। भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी ने मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर 10.08 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। यह मध्य प्रदेश में किसी भी भाजपा उम्मीदवार की सबसे बड़ी जीत है। दिलचस्प बात यह है कि नोटा दो लाख से अधिक वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

यहां इंदौर से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बाम ने आखिरी समय में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। कांग्रेस के उम्मीदवार की अनुपस्थिति में इंदौर में शंकर लालवानी और भाजपा के लिए यह आसान जीत थी। कांग्रेस समर्थकों ने चुनाव के दौरान नोटा के लिए प्रचार किया था।

मध्य प्रदेश में भी कई भाजपा उम्मीदवारों ने भारी अंतर से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। यहां मध्य प्रदेश में भाजपा के कुछ ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने 5 लाख से ज़्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

मंदसौर लोकसभा सीट : यहां बीजेपी के सुधीर गुप्ता ने 500556 वोटों से जीत दर्ज की

विदिशा लोकसभा सीट : बीजेपी शिवराज सिंह चौहान ने यहां 821408 वोटों से जीत दर्ज की

भोपाल लोकसभा सीट : आलोक शर्मा ने 501499 वोटों से जीत दर्ज की

खजुराहो लोकसभा सीट : विष्णु दत्त शर्मा 541229 वोटों से जीत दर्ज की

गुना लोकसभा सीट : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 540929 वोटों से जीत दर्ज की

केरल में हार जीता का सबसे कम अंतर अट्टिंगल लोकसभा सीट में देखा गया जहां सिर्फ 684 वोटों का अंतर रहा। कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट अदूर प्रकाश 328051 वोटों के साथ जीते, जबकि सीपीआई (एम) उम्मीदवार वी जॉय को 327367 वोट मिले।