Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के घने जंगलो में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने साझा आतंकरोधी ऑपरेशन शुरू किया था जिसके तहत अब तक एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया गया है। सेना के मुताबिक अभी आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि आतंकी तीन दिन से जंगल में छिपे थे। सेना के अनुसार अभी भी वहां आतंकियों की छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि सेना का ये ऑपरेसन दुर्लभ ऑपरेशन जंगल की कठिन परिस्थितियों और भारी बर्फबारी के बीच चल रहा है।
सेना ने दी ऑपरेशन की जानकारी
भारतीय सेना के 16 कोर द्वारा बताया गया कि 9 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ छत्रू जंगल किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेर लिया, फिर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।
इंडियन आर्मी के फिजिकल टेस्ट को आसान बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं
दर्लभ परिस्थिति में चल रहा ऑपरेशन
सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। प्रतिकूल इलाके और खराब मौसम के बावजूद हमारे बहादुर सैनिकों का अभियान जारी है। बता दें कि जिस इलाके में यह कार्रवाई हो रही है, वहां अभी भी बर्फबारी हो रही है और जंगलों के बीच सेना के जवानों के लिए एक-एक कदम चलना भी मु्श्किल माना जा रहा है।
दूसरी ओर जम्मू के उधमपुर जिले के रामनगर इलाके में भी सुरक्षा बलों का सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चल रहा है। इस इलाके में भी बुधवार को दो से तीन आतंकियों के सुरक्षा बलों की ओर से घेरे जाने की खबर आई थी। ऐसे में यहां भी आतंकियों की तलाश की जा रही है।