दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में एक बार फिर से वायु प्रदूषण के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडिया ने जब प्रियंका गांधी से ‘पीएम की मौसम वाली टिप्पणी’ को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि किस मौसम का मजा लें? बाहर देखें न क्या स्थिति बनी हुई है।

प्रियंका गांधी ने कहा, “किस मौसम का मजा लें? बाहर देखें न क्या स्थिति बनी हुई है… जैसे सोनिया जी ने कहा, छोटे-छोटे बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। इनकी तरह बुजुर्ग लोग, इनको दमा है… सांस नहीं ले पा रहे हैं। हर साल ये स्थिति बिगड़ी जा रही है, हर साल सिर्फ बयानबाजी होती है, कोई ठोस एक्शन नहीं लिया जाता। ठोस एक्शन लेना है और हम सबने बोला है कि सरकार एक्शन ले, हम सब साथ खड़े हैं। ये कोई राजनीतिक मामला नहीं है कि हम सब उंगलियां उठाएं एक दूसरे पर…”

सोनिया गांधी बोलीं- सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ करे

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इससे निपटने के लिए कुछ करे। सोनिया गांधी ने शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के साथ प्रदर्शन किया। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने मीडिया से कहा, “सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह कुछ करे। दमा से पीड़ित छोटे-छोटे बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं, मेरे जैसे बहुत सारे बुजुर्ग हैं, उनके लिए भी मुश्किल है।”

यह भी पढ़ें: प्रदूषण पर पानी का छिड़काव ज्यादा असरदार या केमिकल? स्टडी में आया सामने