Kirti Azad Tweet on PM Modi : असम (Assam) के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा (Himanta Biswa) ने मेघालय में एक सभा के दौरान कीर्ति आजाद (Kirti Azad) के प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) की पोशाक से जुड़े बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में मेघालय यात्रा के दौरान वहां के खासी समुदाय की परंपरागत वेशभूषा में नजर आए थे।

पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल नेता कीर्ति आजाद ने प्रधानमंत्री मोदी के पहनावे पर कमेंट किया कि उन्होंने इस मौके पर जो पहना था वह महिलाओं का पहनावा था। विरोध के बाद अब कीर्ति आजाद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।

कीर्ति आजाद पर बरसे हेमंत बिस्वा (Himanta Biswa)

हेमंत बिस्वा ने कीर्ति आजाद के बयान को मेघालय की संस्कृति का अपमान बताया है। कीर्ति आजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह देखना दुखद है कि कैसे मेघालय की संस्कृति का अनादर किया जा रहा है और हमारे आदिवासी पहनावे का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होने आगे लिखा कि टीएमसी को तत्काल स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे कीर्ति आजाद के विचारों का समर्थन करते हैं ? उनकी चुप्पी मौन समर्थन के बराबर होगी। लोग इन्हें माफ नहीं करेंगे।

कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने कहा “मैंने अनादर नहीं किया”

कीर्ति आजाद ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया है। कीर्ति आज़ाद ने कहा कि उनका पोशाक का अपमान करने का इरादा नहीं था और वह सिर्फ पीएम मोदी के ‘फैशन स्टेटमेंट’ पर बात करने की कोशिश कर रहे थे कि वह इससे कभी नहीं चूकते हैं।

आदिवासी समाज का अपमान

कीर्ति आजाद के इस ट्वीट को अनुसूचित जनजाति की संस्कृति के खिलाफ बताते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि यह आदिवासी समाज का अपमान है जो हिंदुस्तान का जनजाति समाज कतई बर्दास्त नहीं करेगा।

उन्हें अगर जानकारी ना हो तो थोड़ा ज्ञान प्राप्त कर लो कि यह मेघालय का आदिवासी पहनावा है जिसे पहनकर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मान कर रहे हैं। आप इस आदिवासी पोशाक का अपमान कर रहे हैं। आप और आपकी पार्टी का आदिवासियों के प्रति नफरत का इतिहास है।