लोकसभा और राज्यसभा का शीतकालीन सत्र काफी हंगामे के बीच गुजर रहा है। राज्यसभा में विपक्ष राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। इस मामले को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों से जुड़े सांसदों ने राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को एक प्रस्ताव सौंपा है। उनका कहना है कि सदन में पक्षपात हो रहा है। राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “लोकतंत्र में एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति के पद पर पहुंचकर देश की सेवा कर रहा है। लेकिन उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।”
लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा
राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे सदस्य सांसद सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंधों का मुद्दा उठाते रहे हैं। यह देश की संप्रभुता का सवाल है। सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना देश की संप्रभुता के मुद्दे से राष्ट्र का ध्यान भटकाने की एक साजिश है। इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कभी भी सभापति का सम्मान नहीं किया है।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि अगर विपक्ष ने सभापति की गरिमा पर हमला किया तो हम उसकी रक्षा करेंगे। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही किरण रिजिजू ने कहा कि किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना है और पूरे देश ने देखा है कि उसने सदन की गरिमा बनाए रखी है।
बीजद साथ नहीं
बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा की बीजू जनता दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है। यह प्रस्ताव (अविश्वास प्रस्ताव) इंडिया गठबंधन की पार्टियों द्वारा लाया गया है। चूंकि हम गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए हम इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। बीजेडी इसके पक्ष में नहीं है। हमारी चिंता यह है कि सदन सुचारू रूप से चले और कोई स्थगन न हो क्योंकि मुद्दा यह है कि स्थगन के कारण हमारे जैसे छोटे क्षेत्रीय दलों को परेशानी होती है। मुझे उम्मीद है कि आज सदन सुचारू रूप से चलेगा।