पुदुचेरी की उपराज्‍यपाल किरण बेदी ने वॉट्सएप ग्रुप में पॉर्न वी‍डियो भेजने पर एक अधिकारी को सस्‍पेंड कर दिया। यह वॉट्सएप ग्रुप उपराज्‍यपाल भवन की ओर से बनाया गया था। बेदी के इस कदम के बाद सरकार और उपराज्‍यपाल के बीच तकरार हो गई है। सस्‍पेंड किए गए अधिकारी कॉपरेटिव सोसायटीज के रजिस्‍ट्रार हैं और ज्‍वॉइंट सेक्रेटरी रैंक के  हैं।  उनके खिलाफ राज निवास में स्‍पेशल ड्यूटी पर तैनात एक महिला अधिकारी ने शुक्रवार शाम(30 दिसंबर) को ऑरलियनपेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस ग्रुप को किरण बेदी के कहने पर बनाया गया था और इसमें पुदुचेरी के आला अधिकारी जुड़े हुए हैं। यह ग्रुप अधिकारियों को निर्देश देने, जनता से जुड़े मसलों पर फीडबैक लेने का माध्‍यम है।

आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने ‘प्रॉस्‍परस रुरल पुदुचेरी’ वॉट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक कटेंट पोस्‍ट किया था। इसके बाद उनसे राज निवास बुलाकर सफाई मांगी गई। अधिकारी ने बताया कि वे इस मैसेज को डिलीट करने जा रहे थे लेकिन गलती से मैसेज ग्रुप में चला गया। किरण बेदी इस जवाब से संतुष्‍ट नहीं हुईं और उन्‍होंने अधिकारी को सस्‍पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अधिकारी से पूछताछ भी की। उन्‍हें 16 घंटे तक पूछताछ के बाद एक कैबिनेट मंत्री के दखल के बाद छोड़ा गया। हालांकि एफआईआर दर्ज होने से इनकार किया गया है।

वहीं इस मुद्दे पर सरकार ने उपराज्‍यपाल को पद से हटाने की मांग की है। पुदुचेरी में वी नारायणसामी के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार है। सरकार के एक मंत्री कंदासामी ने केंद्र सरकार से किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि कहीं पर भी वॉट्सएप के जरिए निर्देश नहीं दिए जाते। उपराज्‍यपाल चुने हुए जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज कर रही हैं। गौरतलब है कि बेदी और नारायणसामी सरकार के बीच पहले भी तकरार हो चुकी है। हालांकि उस समय मामला सुलझ गया था।