पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान के लिए काफी ज्यादा गुस्सा है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कड़े कदम भी उठाए हैं। भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान के सभी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच अटारी – वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान वापस जाने के लिए पहुंचे पाकिस्तानियों से मीडिया से बात की है।
अटारी – वाघा सीमा पर मीडिया से बातचीत में कराची पाकिस्तान के मोहम्मद जमील ने मीडिया से बातचीत में कहा, “खून किसी का भी बहे, वो गलत है, चाहे मेरा हो या किसी और का हो… दिल सबका एक जैसा धड़कता है।”
मोहम्मद जमील कुछ समय पहले पाकिस्तान से भारत आए थे। उन्होंने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने के फैसले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान वापस जाने के लिए अटारी – वाघा सीमा पर पहुंचे एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि उन्हें भारत सरकार के फैसले के बारे में जानकारी नहीं है। वो घूमने के लिए भारत आए थे। आज उनकी वापसी थी।
अन्य पाकिस्तानी नागरिकों ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट मे ंबताया गया है कि गुरुवार सुबह से पाकिस्तानी नागरिक वापस जाने के लिए अमृतसर पहुंचने लगे। कराची से भारत आए एक परिवार ने कहा कि वो दिल्ली में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए थे। उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा, “हम 15 अप्रैल को यहां आए थे और आज लौट रहे हैं जबकि हमारे पास 45 दिनों का वीजा था।”
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान के एक नागरिक ने कहा कि जिस किसी ने भी यह किया है, वो पूरी तरह से गलत है। हम चाहते हैं कि दोनों देशों में भाई चारा और दोस्ती हो। मंसूर नाम के एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ 90 दिनों के वीजा पर 15 अप्रैल भारत आए थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम अटैक नहीं होना चाहिए थे। हम आज लौट रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी? अंग्रेजी में पूरे विश्व को दिया मैसेज