कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किला नहीं गए। लेकिन कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने तिरंगा फहराया। इस मौके पर उनका रिकार्डेड संदेश भी बजाया गया। इसमें उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

खड़गे ने पहले अपने आवास और फिर कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि मौजूदा समय में लोकतंत्र, संविधान और संस्थान, तीनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने एक संदेश में यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) अन्याय के खिलाफ खड़ा होगा और जीतेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पीएम मोदी के भाषण से लगता है कि देश में विकास बीजेपी के आने पर ही शुरू हुआ

खड़गे ने कहा कि पीएम की बातों से लगता है कि विकास के सारे काम बीजेपी की सरकार में ही शुरू हुए हैं। उससे पहले देश में कुछ भी नहीं हुआ था। उनका कहना था कि बीजेपी शासन में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। विपक्षी नेताओं के माइक तक बंद किए जा रहे हैं। उनका खुद का माइक बंद कर दिया गया था। खड़गे ने पहले के प्रधानमंत्रियों और उनके योगदान का जिक्र भी किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया लाल किले के समारोह में ना जा पाने का कारण

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आंखों में कुछ दिक्कत और पार्टी मुख्यालय एवं आवास पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के चलते वह लाल किला के समारोह के लिए समय नहीं निकाल सके। खड़गे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। लाल किला में उनके लिए निर्धारित कुर्सी खाली देखी गई।

लाल किला में हुए समारोह से दूर रहने के कारण के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा कि उनकी आंखों में कुछ समस्या है। प्रोटोकॉल के अनुसार उनको सुबह अपने आवास पर ध्वजारोहण करना था। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराना था। उन्होंने कहा कि सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि प्रधानमंत्री के निकलने से पहले किसी को जाने नहीं दिया जाता। अगर मैं वहां जाता तो यहां कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता।