खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से भारत को गीदड़-भभकी दी है। पन्नू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विदेश यात्रा के बारे में खुफिया जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा पन्नू ने सीआरपीएफ स्कूलों के बहिष्कार का भी ऐलान किया है। पन्नू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीआरपीएफ के मुखिया हैं और सीआरपीएफ ही खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार है।

अमित शाह को निज्जर की हत्या के लिए बताया जिम्मेदार

पन्नू ने कहा कि ऐसे में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए लोगों को काम पर रखने और न्यूयॉर्क में उसकी हत्या की साजिश रचने के लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं। पन्नू ने कहा कि अमित शाह की विदेश यात्रा के बारे में जो भी कोई जानकारी देगा, उसे एक मिलियन डॉलर का इनाम दिया जाएगा। पन्नू ने कहा कि सीआरपीएफ अमृतसर में गोल्डन टेंपल पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार है। ऐसे में वह 1984 में हुए सिख दंगों के लिए भी जिम्मेदार है।

पन्नू ने रॉ के पूर्व अधिकारी विकास यादव को भी दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उसने कहा कि पंजाब के अधिकारी रहे केपीएस गिल और विकास यादव दंगों के लिए जिम्मेदार रहे हैं। कुछ दिन पहले ही पन्नू ने कहा था कि एयर इंडिया के विमान से यात्रा न करें। वह लगातार भारत को धमकियां देता रहा है।

देश के कई CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

रोहिणी के CRPF स्कूल में हुआ था धमाका

बता दें कि बीते रविवार को रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर जोरदार धमाका हुआ था। इस विस्फोट में आस-पास की दुकानों और वाहनों को काफी नुकसान पहुंचाया और स्कूल की दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई थी। एक खालिस्तानी समर्थक समूह ने टेलीग्राम के जरिये इस धमाके की जिम्मेदारी ली थी।

इसके बाद दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक स्कूल समेत देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों को ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। बता दें कि पिछले एक हफ्तों में कई एयरलाइंस को 100 से ज्यादा बम से उड़ाने की धमिकयां मिली हैं।