Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस तरह का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। साथ ही अपनी धमकी में पन्नू ने कहा कि एसएफजे 16-17 नवंबर को हिंदू मंदिरों में भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाएगा। जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इस वीडियो में आतंकी पन्नू ने कहा कि हम हिंदुत्ववादी की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की इस साल जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान वहां प्रार्थना करते हुए फोटों दिखाई गई हैं। पन्नू ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों को हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी हमलों से दूर रहने की वॉर्निंग भी दी है।

कनाडाई सांसद को भी दी चेतावनी

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में यह भी कहा कि भारतीय मूल के कई कनाडाई सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा पर चलते हैं। इतना ही नहीं इसमें कहा गया कि कनाडाई सांसद चंद्र आर्या हिंदू आतंकवाद का चेहरा हैं या तो तुम कनाडा के लिए ईमानदार रहो या फिर यहां की धरती को छोड़ दो।

आज की ताजा खबर

E

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए खुफिया सूत्रों ने कहा, ‘कनाडा सरकार इन खतरों को अनदेखा करके आराम नहीं कर सकती। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सभी गतिविधियां आतंकी कृत्यों के अलावा और कुछ नहीं हैं। कनाडा सरकार पहले के हमलों की जांच को छुपा रही है।’

Canada Temple Attack: मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड निकला पन्नू का करीबी

उन्होंने आगे कहा कि दो दिन पहले, तलवारों और हथियारों से लैस हिंसक खालिस्तानी भीड़ कारों में सवार हिंदुओं पर हमला करने के लिए उन्हें ढूंढ रही थी। कनाडा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बजाय भारतीय प्रवासियों, हिंदुओं और सिखों के खिलाफ कट्टरपंथी गुंडों और आतंकियों को खुला समर्थन मिल रहा है। सिख अधिकारियों का रवैया काफी हैरान करने वाला है।

बता दें कि पिछले एक साल में हिंदू मंदिरों पर काफी बड़े पैमाने पर हमले हुए हैं। इसमें सरे के लक्ष्मीनारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश शर्मा के घर पर गोलीबारी भी शामिल है। गुरपतवंत सिंह पहले भी कई बारे हमला करने की धमकियां दे चुका है।