केरल के पुत्तिंगल मंदिर में शनिवार रात हुई आतिशबाजी के बाद लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्‍या 106 हो गई है। केरल के डीजीपी ने सोमवार सुबह बताया कि आतिशबाजी के लिए जिम्मेदार पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। दूसरी ओर, नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन पर हादसे पर दुख जताया। मोदी रविवार को यहां बर्न स्पेशलिस्ट्स की टीम के साथ पहुंचे।

Read Also: Kerala fire: मुस्लिम अफसरों ने नहीं दी थी आतिशबाजी की मंजूरी तो हिंदुओं ने लगाया था सांप्रदायिकता का आरोप

पुलिस ने हादसे के बाद पुत्तिंगल मंदिर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद से मंदिर प्रबंधन के लोग गायब हो गए हैं। सुरेंद्रन और उमेश नाम के दो शख्स की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। बताया जाता है कि इन दो लोगों ने ही आतिशबाजी का कार्यक्रम कराया था। कुछ खबरों में कहा गया है कि इन्हें गंभीर हालत में तिरुअनंतपुरम के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

Watch Video:

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि मौत इस प्रकार से आ सकती है। रविवार को मोदी पहले मंदिर के हालात जानने गए। इसके बाद वह हॉस्पिटल में जख्मी लोगों से मिले। बाद में उन्होंने कहा- ”हादसा बड़ा ही दुखदायक है, कोई कल्पना नहीं कर सकता कि मौत इस प्रकार से आ सकती है और इतनी बड़ी तादाद में गंभीर रूप से घायल हुए लोग।”

Read Also: Kerala Temple Fire: तस्वीरों में देखें कैसे भीषण आग में तब्दील हुई आतिशबाजी