केरल लॉटरी विभाग ने आज Sthree-Sakthi-SS-145 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन लोगों ने इस लॉटरी के टिकट खरीदे थे वह अपना रिजल्ट केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.keralalotteryresult.net पर देख सकते हैं। यहां सभी विजेताओं के लॉटरी नंबर सिलसिलेवार तरीके से दिए गए हैं। बता दें कि इस लॉटरी के लिए पहला इनाम लॉटरी नंबर – SJ 908313 ने जीता है। पहला इनाम जीतने वाले को इनाम के तौर पर 60 लाख रुपए दिए गए हैं। इस लॉटरी के लिए दूसरा इनाम 10 लाख रुपया का रखा गया था। यह इनाम जीतने वाले भाग्यशाली विजेता का लॉटरी नंबर – SB 499619 है। लॉटरी का तीसरा इनाम कुल 12 लोगों को दिया गया है।

लॉटरी के विजेताओं के लिए शर्त यह है कि जिसकी लॉटरी लगेगी उससे टैक्स भी लिया जाएगा।  लॉटरी पर कुल 40 फीसदी का टैक्स लगता है। मतलब  60 लाख रुपए की लॉटरी लगेगी तो उसे लॉटरी के इनाम के तौर पर 36,00,000  रुपए दिए जाएंगे। बाकी की 24,00,000 रुपए की रकम टैक्स में काट ली जाएगी।

इस लॉटरी के तहत सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया है। बता दें कि सांत्वना पुरस्कार की रकम 8,000 रुपए रखी गई है। यह इनाम कई विजेताओं को दिया गया है। लॉटरी के एक टिकट की कीमत 30 रुपया है। जाहिर है 30 रुपए की इस लॉटरी ने आज कई लोगों की किस्मत बदल दी है। जो लोग 5,000 रुपए से कम की इनाम राशि जीतते हैं वे किसी भी आधिकारिक लॉटरी सेंटर पर जाकर इनाम का दावा कर सकते हैं, लेकिन इनाम की रकम 5,000 रुपए से ज्यादा है तो आपको अपने पहचान पत्र के साथ बैंक या सरकारी लॉटरी केंद्र में पहचान पत्र और लॉटरी टिकट के साथ जाना होगा। जहां आपको इनाम की राशि मिलेगी। विजेता उम्मीदवारों को 30 दिन के अंदर अपना लॉटरी नंबर सरेंडर करने की सलाह दी गई है।