सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुलिस अधिकारी का तेज धारदार हथियार से लैस हमलावर से भिड़ने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। घटना केरल के कायमकुलम के पास पारा जंक्शन की है, जहां केरल पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर बिना किसी हथियार के एक अपराधी से भिड़ गया। पुलिसवाले की बहादुरी देखकर हर कोई हैरान है।
निहत्थे किया बदमाश का सामना: वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी स्वाति लकड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “यह असली हीरो ऐसा होता है। केरल के इस सब इंस्पेक्टर को सलाम।”
वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति के पास पुलिस की गाड़ी आकर रुकती है। जैसे ही पुलिसकर्मी गाड़ी से नीचे उतरता है, एक आदमी धारदार हथियार से अचानक उस पर हमला कर देता है। हालांकि, सब इंस्पेक्टर बहादुरी से हमलावर से लड़ता है और उसे जमीन पर गिराकर जकड़ लेता है।
वायरल हुआ वीडियो: वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसवाला और बदमाश दोनों जमीन पर गिरते हैं और फिर पुलिस वाले ने उससे हथियार छीन लिए। इस दौरान राहगीर भी मौके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मी की मदद की। केरल पुलिस के एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, पुलिसकर्मी की पहचान सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो अलाप्पुझा नूरनाड पुलिस स्टेशन के प्रभारी हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना 12 जून की शाम करीब 6 बजे कायमकुलम के पारा जंक्शन के पास हुई थी। चोट के कारण सब-इंस्पेक्टर को अपनी उंगलियों पर सात टांके लगवाने पड़े। हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान सुगथन के रूप में हुई है।
सोशल मीडिया पर मिले रिएक्शन: वीडियो के ट्विटर पर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस अधिकारी के साहस की जमकर सराहना की। पैडी (@ag_padmanabhan) नाम के एक यूजर ने लिखा, “रियल हीरो।” मनीष (@gwl_manish) नाम के एक शख्स ने लिखा, “वन मैन आर्मी।” वसिस्त भार्गव (@VasistaBhargava) ने लिखा, “हिम्मत और परफेक्ट टाइमिंग, पुलिसकर्मी को मेरा सलाम।” एक यूजर (@naveendarling) ने एसआई को सुपरकॉप कहा।