केरल सरकार के लॉटरी विभाग की पोरनामी लॉटरी आरएन-373 का नतीजा घोषित हो गया है। इस लॉटरी में पहले इनाम के तौर पर 70 लाख रुपए और दूसरे इनाम के तौर पर 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, वहीं तीसरे विजेता को बतौर पुरस्कार 2 लाख रुपए मिलेंगे। केरल लॉटरी विभाग विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार भी देगा, जिसके तहत विजेताओं को 8000 रुपए दिए जाएंगे। लॉटरी का रिजल्ट लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.keralalotteryresults.net पर देखे जा सकते हैं।

चौथा ईनाम- 0462, 1169, 1524, 2516, 2849, 3213, 3287, 3977, 4671, 6425, 7262 व 8201 लॉटरी टिकट पर निकला है। इन टिकटधारकों को पुरस्कार के तौर पर पांच हजार रुपए मिलेंगे, जबकि पांचवें पुरस्कार में दो हजार रुपए का ईनाम रखा गया है। ये इन टिकटों पर निकला है- 2313, 3370, 4283, 5912, 6800,
7125 और 9547।

Live Blog

21:30 (IST)06 Jan 2019
ये-ये हुए मालामाल

लॉटरी का पहला ईनाम (7,000,000 रुपए) RC 398072 (KASARGODE) को मिला है, जबकि दूसरा पुरस्कार (500,000 रुपए) RL 655925 (KOLLAM) टिकट के नाम लगा। वहीं, तीसरा पुरस्कार (200,000 रुपए) RG 531584 (PATHANAMTHITTA) टिकट को मिला।

20:50 (IST)06 Jan 2019
इन्हें मिला सांत्वना पुरस्कार

लॉटरी विभाग ने पहला, दूसरा और तीसरा ईनाम रखने के साथ ही कुछ सांत्वना पुरस्कार भी रखे थे। ये ईनाम (8,000 रुपए) इन टिकटों को मिले हैं:
RA 398072 RB 398072
RD 398072 RE 398072
RF 398072 RG 398072
RH 398072 RJ 398072
RK 398072 RL 398072
RM 398072

20:32 (IST)06 Jan 2019
कितने का था लॉटरी टिकट?

इस लॉटरी के लिए टिकट की कीमत 30 रुपए रखी गई थी, वहीं पूरी टिकट बुक की कीमत 750 रुपए थी। लॉटरी में 5000 से कम की रकम जीतने वाले लोग अपने पास की किसी भी नजदीकी लॉटरी शॉप से टिकट नंबर दिखाकर इनाम की रकम पा सकते हैं। लेकिन 5000 से ज्यादा की रकम लॉटरी ऑफिस या बैंक से पूरी जांच पड़ताल के बाद ही मिल सकेगी। तिरुअनंतपुरम के गोर्की भवन में ड्रॉ का आयोजन हुआ।

19:48 (IST)06 Jan 2019
टीवी पर भी हुआ ड्रॉ के प्रसारण!

लॉटरी के ड्रॉ का कई टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण किया गया। रिजल्ट घोषित होने के 30 दिनों के अंदर लॉटरी विभाग में टिकट जमा कराना अनिवार्य है। केरल में सरकार के लिए लॉटरी कमाई का बड़ा जरिया है। केरल सरकार जीती गई रकम में से 40% की कटौती कर बाकी रकम विजेता को देगी।

18:47 (IST)06 Jan 2019
30 दिनों के अंदर जमा कराना होगा टिकट

लॉटरी के विजेताओं को रिजल्ट घोषित होने के 30 दिनों के अंदर ही लॉटरी विभाग के ऑफिस में टिकट जमा कराना अनिवार्य है। 

18:17 (IST)06 Jan 2019
8000 रुपए का सांत्वना पुरस्कार इन नंबरों ने जीता

RA 398072, RB 398072, 
RD 398072, RE 398072,
RF 398072, RG 398072, 
RH 398072, RJ 398072,
RK 398072, RL 398072, 
RM 398072

17:46 (IST)06 Jan 2019
आठवां इनाम इन नंबरों ने जीता

0030 0159 0215 0388 0466
0529 0562 0659 0852 0857
0900 0925 1171 1269 1318
1562 1678 1680 1681 1867
1919 1933 2011 2140 2213
2257 2303 2479 2518 2815
2842 2890 2908 2911 3546
3577 3585 3719 3806 3887
3911 3949 3950 4030 4084
4098 4199 4360 4451 4516
4623, 4630, 4840, 4882, 4917,
4926, 5096, 5257, 5298, 5364,
5476, 5534, 5648, 5688, 5803,
5868, 6016, 6044, 6100, 6254,
6263, 6317, 6529, 6578, 6598,
6903 ,6938, 6969, 7037, 7136,
7172, 7254, 7338, 7459, 7539,
7564, 7688, 7857, 8271, 8316,
8395, 8425,8473, 8475, 8497,
9014, 9091, 9153, 9191, 9223,
9412, 9476, 9774, 9933

17:43 (IST)06 Jan 2019
इन नंबरों को मिला सातवां इनाम

0026, 0055, 0306, 0491, 0974,
1013, 1124, 1181, 1237, 1520,
1676, 1696, 1902, 1928, 1956,
2236, 2419, 2584, 2610, 2746,
2946, 3644, 4278, 4314, 4512,
4550, 4572, 4744, 5548, 6070,
6150, 6670, 6758, 6952, 6959,
7140, 7931, 7967, 8588, 8656,
9035, 9850

17:40 (IST)06 Jan 2019
इन नंबरों ने जीता छठा इनाम

0013, 0039, 0287, 0393, 0780,
0922, 1130, 1622, 4950, 5009,
5445, 5505, 5930, 7029, 7151,
8142, 8165, 8212, 8521, 8540,
8629, 8929, 9473, 9488, 9590,
9984,

17:24 (IST)06 Jan 2019
इन नंबरों ने जीता पांचवा इनाम

2313, 3370, 4283, 5912, 6800,
7125, 9547,

17:07 (IST)06 Jan 2019
इन नंबरों ने जीता चौथा इनाम

5000 रुपए का चौथा इनाम इन नंबरों ने जीता है। 0462, 1169, 1524, 2516, 2849,
3213, 3287, 3977, 4671, 6425,
7262,  8201

16:42 (IST)06 Jan 2019
इन लकी विजेता को मिला तीसरा इनाम

लॉटरी का तीसरा इनाम RG 531584 (PATHANAMTHITTA) नंबर को मिला है। इस इनाम के तहत विजेता को 2 लाख रुपए मिलेंगे।

16:32 (IST)06 Jan 2019
5 लाख रुपए का दूसरा इनाम इस नंबर ने जीता

पोरनामी लॉटरी आरएन-373 का दूसरा इनाम RL 655925 (KOLLAM) नंबर ने जीता है। 

16:11 (IST)06 Jan 2019
इस नंबर ने जाती पहला इनाम

पोरनामी लॉटरी आरएन-373 का 70 लाख रुपए का पहला इनाम RC 398072 (KASARGODE) नंबर को मिला है। 

15:33 (IST)06 Jan 2019
40% टैक्स कटौती करेगी सरकार

सरकार जीती गई रकम में से 40% की टैक्स कटौती कर बाकी रकम विजेता को देगी। 

15:00 (IST)06 Jan 2019
30 दिनों के भीतर टिकट जमा करना जरुरी

केरल लॉटरी के विजेताओं को रिजल्ट की घोषणा के 30 दिनों के अंदर टिकट लॉटरी विभाग में जमा कराना अनिवार्य है।

14:32 (IST)06 Jan 2019
चौथे, पांचवे, छठे, सातवें और आठवें इनाम में मिलेगी इतनी राशि

पोरनामी लॉटरी के तहत चौथे, पांचवे, छठे, सातवें और आठवें इनाम के तौर पर विजेताओं को क्रमशः 5000, 2000, 1000, 500 और 100 रुपए का इनाम मिलेगा।

14:10 (IST)06 Jan 2019
तिरुवअनंतपुरम में निकाला जाएगा लॉटरी का ड्रॉ

पोरनामी लॉटरी आरएन-373 का ड्रॉ तिरुअनंतपुरम के गोर्की भवन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। ड्रॉ के लिए लॉटरी मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।

13:43 (IST)06 Jan 2019
केरल सरकार के गजट से कर लें मिलान

ऑनलाइन चेक करने के साथ ही लोगों को सलाह है कि वह केरल सरकार द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले गजट से भी टिकट नंबर का मिलान कर लें। 

13:41 (IST)06 Jan 2019
विजेता को मिलेंगे 70 लाख रुपए

केरल पोरनामी लॉटरी आरएन-373 के प्रथम विजेता को इनाम में 70 लाख रुपए दिए जाएंगे। दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे विजेता को 2 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।