Kerala Karunya Lottery KR-457 Today Results 2020: केरल राज्य लॉटरी विभाग शनिवार, 18 जुलाई 2020 को करुण्या लॉटरी कोड केआर-457 के नतीजे जारी कर दिए हैं। पहला इनाम 80 लाख रुपए का है जो KN 147295 (KASARAGOD) टिकट नंबर का लगा है जबकि 5 लाख रुपए का दूसरा इनाम KY 428721 (THIRUVANANTHAPURAM) टिकट नंबर का लगा है। वहीं लॉटरी विभाग ने रोजाना की तरह कुछ विजेताओं को 8000 रुपए का सांत्वना पुरस्कार भी दिया है जिनके लॉटरी टिकट नंबरों की संख्या इस प्रकार है- KO 147295 KP 147295 KR 147295 KS 147295
KT 147295 KU 147295 KV 147295 KW 147295 KX 147295 KY 147295 KZ 147295। केरल लॉटरी KR-457 के रिजल्ट दोपहर 03 बजे के बाद केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते हैं। इसके अलावा हमारी वेबसाइट jansatta.com पर भी लॉटरी विजेताओं की जानकारी दी जाती है।
Kerala Nirmal Lottery NR-181 Today Results Live Updates: Check Here
तीसरा इनाम एक लाख रुपए का है जो इन टिकट नंबरों का लगा है- KN 398439 (KANNUR) KO 131915 (CHITTUR) KP 388329 (ALAPPUZHA) KR 169784 (MALAPPURAM) KS 210880 (KANNUR) KT 128331 (VAIKKOM) KU 194740 (KANNUR) KV 206403 (ADOOR) KW 192364 (KANNUR) KX 318632 (THAMARASSERY) KY 208585 (KANNUR) KZ 283778 (GURUVAYOOR)
बता दें कि विभाग की ओर से हर सप्ताह करीब 180 लाख टिकटों की बिक्री की जाती है, आज की एक लॉटरी टिकट का मूल्य 40 रुपए रखा गया है। करुणा KR.457 के लिए केरल लॉटरी परिणाम 2020 गोर्की जंक्शन तिरुवनंतपुरम के गोर्की भवन के पास ड्रॉ निकाला गया है। अधिक जानकारी के लिए https://103.251.43.52/lottery/lotisresult/tmp10000004.pdf पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा
केरल करुण्या लॉटरी केआर-457 का चौथा इनाम 5,000 रुपए का है, पांचवां इनाम 2,000 रुपए का है और छठा इनाम 1,000 रुपए का है।
केरल करुण्या लॉटरी केआर-457 के परिणाम थोड़ी देर में जारी होने वाले हैं। इस लॉटरी का दूसरा, तीसरा और चौथा इनाम क्रमश: 5 लाख रुपए, एक लाख रुपए और 5000 रुपए का है।