देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के बीच कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में स्टाफ को आने की मनाही है। ऐसे समय में देश की सुप्रीम कोर्ट समेत ज्यादातर अदालतें भी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मामलों की सुनवाई कर रही हैं। हालांकि, सुनवाई के साथ-साथ अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही एक जज की विदाई की भी घटना सामने आई है। मामला है केरल हाईकोर्ट का, जहां दूसरे सबसे सीनियर जज रहे सीके अब्दुल करीम रहीम का गुरुवार को रिटायरमेंट था। इस मौके पर अदालत के अधिकारियों ने उन्हें वर्चुअल फेयरवेल दे डाला।

भारत में यह अपने आप में पहला ऐसा वाकया है, जब किसी जज को इस तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर फेयरवेल दिया गया हो। इस मौके पर जज रहीम के साथियों के साथ अदालत के अन्य अधिकारी और बार एसोसिएशन में विभिन्न पदों पर पदस्थ लोग भी जूम ऐप के जरिए कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे। जज के लिए करीब 45 मिनट के इवेंट का आयोजन किया गया और इसका टेलिकास्ट यूट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीम हुआ।

Follow Jansatta Covid-19 tracker

जज रहीम के इस विदाई समारोह में केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस मणिकुमार से लेकर एडवोकेट जनरल सुधाकर प्रसाद भी शामिल हुए। दोनों ने जज की तारीफ की और उनके कानून के ज्ञान के साथ मानवतावादी दृष्टिकोण की तारीफ की। चीफ जस्टिस ने कहा कि जज रहीम अब इस कोर्ट की बेंच का हिस्सा नहीं रहेंगे, लेकिन मुझे विश्वास है कि उनकी न्यायिक सेवाएं भविष्य में अन्य जगहों पर योगदान देंगी।

गौरतलब है कि जस्टिस रहीम पहले हाईकोर्ट जज हैं, जिन्होंने महामारी के फैलने के बाद केसों की सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल शुरू किया था।