केरल सरकार की सरकारी वेबसाइट को ‘‘पाकिस्तान से संदिग्ध हैकरों’ ने हैक कर लिया है। पुलिस की साइबर शाखा मामले की जांच कर रही है। हैकिंग शनिवार रात होने का संदेह है।

गृहमंत्री रमेश चेन्नितला ने बताया कि राज्य सरकार की सरकारी वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटकेरलगर्वडॉटइन’ (www.kerala.gov.in) को पाकिस्तान स्थित हैकरों ने हैक कर लिया है और उसे पूर्व स्थिति में बहाल करने की कोशिश युद्धस्तर पर चल रही है। उन्होंने कहा कि केरल पुलिस की प्रस्तावित साइबर डोम फैसिलिटी के क्रियाशील हो जाने के बाद राज्य सरकार जरूरी एहतियाती कदम उठा पाएगी।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘हैकिंग की ऐसी घटनाएं दुनियाभर में हुई हैं। यहां टेक्नोपार्क में राज्य पुलिस के प्रस्तावित साइबर डोम फैसिलिटी के क्रियाशील हो जाने के बाद सभी सरकारी वेबसाइटों की सुरक्षा परख की जाएगी और हम सभी एहतियाती कदम उठा पाएंगे।’’