कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को केरल के अपने विधायक राहुल ममकूट्टाथिल को पार्टी से निलंबित कर दिया। कुछ दिन पहले उनपर एक अभिनेत्री ने दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। इसके बाद कुछ अन्य महिलाएं भी ऐसे ही आरोपों के साथ सामने आईं। इन आरोपों के बाद उन्होंने यूथ कांग्रेस के केरल प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।

राहुल ममकूट्टाथिल पिछले साल नवंबर में पलक्कड़ विधानसभा सीट से उपचुनाव में चुने गए थे। उनका इस्तीफा लेने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर लगातार प्रेशर बढ़ता जा रहा था। कांग्रेस के अंदर से कई लोग (जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं) खुलेआम यही मांग कर रहे थे।

रिनी एन जॉर्ज ने लगाए थे गंभीर आरोप

अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने पिछले हफ्ते बिना किसी का नाम लिए एक “युवा राजनेता” पर अश्लील संदेश भेजने और होटल के कमरे में बुलाने का आरोप लगाया था। इसके बाद गुरुवार को राहुल ममकूट्टाथिल को केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इन आरोपों के बाद से ही यह अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि उन्होंने पलक्कड़ के विधायक का जिक्र कर किया है। इसके बाद अन्य महिलाएं भी सामने आईं और उन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि मलयालम न्यूज चैनल रिपोर्टर टीवी ने भी एक ऑडियो क्लिप जारी किया, जिसमें कथित तौर पर राहुल ममकूट्टाथिल एक महिला से गर्भपात कराने के लिए कह रहे हैं। कांग्रेस विधायक पर भले ही कई महिलाओं ने आरोप लगाए हो लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।

कांग्रेस विपक्षी हमलों का कैसे दे रही जवाब?

एक तरफ जहां राहुल ममकूट्टाथिल से विधायक पद छोड़ने की मांग तेज हो रही है लेकिन दूसरी तरफ लेकिन कांग्रेस नेताओं का एक वर्ग सीपीआई(एम) विधायक एम. मुकेश पर लगे आरोपों की तरफ इशारा कर रहा है। कांंग्रेस के इन नेताओं का कहना है कि सत्तारूढ़ सीपीआई(एम) ने अपने विधायक एम. मुकेश पर पिछले साल रेप केस में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद भी इस्तीफा नहीं दिलवाया था।

पीटी थॉमस की पत्नी उमा थॉमस ने की इस्तीफे की मांग

राहुल ममकूटाथिल के मामले पर दिवंगत कांग्रेस नेता पीटी थॉमस की पत्नी और पार्टी विधायक उमा थॉमस ने कहा कि उन्हें विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोप गलत थे तो ममकूटाथिल को तुरंत मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए था। उमा थॉमस ने कहा, “लेकिन ऐसा नहीं किया गया। चुप्पी ठीक नहीं है।”

यह भी पढ़ें: ‘एक डरपोक सरकार की पहचान…’, SSC अभ्यर्थियों के मुद्दे पर राहुल, प्रियंका ने बोला केंद्र पर हमला