केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के कार्यालय और आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ को सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों स्थानों की घेराबंदी कर दी और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक किसी विस्फोटक सामग्री का पता नहीं चला है।

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी ईमेल से धमकी मिली

इसी दिन सुबह कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी एक ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिसमें दावा किया गया था कि वहां आरडीएक्स आधारित विस्फोटक लगाया गया है और दोपहर 2 बजे से पहले सभी को वहां से हटा लिया जाए। इस पर हवाई अड्डे की बम धमकी मूल्यांकन समिति ने तुरंत बैठक की और सुरक्षा जांच शुरू की गई।

इन धमकियों के चलते तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की मदद से सभी संबंधित स्थानों की गहन जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई को केरल के दौरे पर आने वाले हैं, जहां वे तिरुवनंतपुरम के पास स्थित भारत के पहले सेमी-ऑटोमेटेड ट्रांस-शिपमेंट पोर्ट ‘विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट’ का उद्घाटन करेंगे।

पिछले कुछ हफ्तों में केरल में कई स्थानों पर बम धमकी की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से अधिकांश झूठी साबित हुई हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही हैं और जांच जारी है।