केरल के कोझिकोड जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के हेड कांस्टेबल ने इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार रात को वडकरा के करीब हुई। मृतक की पहचान राजस्थान निवासी राम गोपाल मीणा(45) के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी जवान उमेश पाल यादव राइफल के साथ फरार हो गया। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वडकरा के डीवाईएसपी के नेतृत्व में टीम आरोपी को तलाश रही है। इंस्पेक्टर को गोली क्यों मारी गई इसका पता नहीं चल पाया। लेकिन बताया जा रहा है कि छुट्टी की बात को लेकर जवान का इंस्पेक्टर से झगड़ा हो गया।
इसी दौरान जवान ने मीणा को कम से कम छह गोलियां मार दी। मृतक का शव वडकरा अस्पताल में रखा गया है। शु्क्रवार को पोस्ट मार्टम किया जाएगा। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।