भाजपा ने वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। यह शिकायत बीजेपी एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंदन पल्लीयारा ने वायनाड जिला पुलिस अधीक्षक को दी है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री और त्रिशूर से बीजेपी सांसद सुरेश गोपी के खिलाफ कांग्रेस ने लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रियंका पर क्षेत्र से लापता होने का आरोप

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रियंका गांधी पिछले तीन महीनों से और वायनाड के चूरलमाला में हुई भीषण आपदा के दौरान भी ज़िले से लापता हैं, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। शिकायत में कहा गया है, “सांसद को इन प्रभावित इलाकों में से किसी में भी नहीं देखा गया। वायनाड राज्य में सबसे ज़्यादा आदिवासी आबादी वाला राज्य है, फिर भी आदिवासी समुदाय के मुद्दों को सुलझाने में सांसद की कोई मौजूदगी नहीं रही।” शिकायत में पुलिस से शिकायत स्वीकार करने और लापता सांसद का पता लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया गया है।

सुरेश गोपी के खिलाफ भी दर्ज हो चुकी है शिकायत

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह घटनाक्रम कांग्रेस की छात्र शाखा केरल छात्र संघ (KSU) द्वारा त्रिशूर पूर्व पुलिस में सुरेश गोपी के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद हुआ है। भाजपा सांसद गोपी के खिलाफ शिकायत में छत्तीसगढ़ में मलयाली ननों की विवादास्पद गिरफ्तारी के बाद से अपने निर्वाचन क्षेत्र से उनकी अनुपस्थिति को उजागर किया गया है। यह एक ऐसा मामला है जिसकी उन्होंने सार्वजनिक रूप से मनगढ़ंत बताकर आलोचना की थी।

जयराम रमेश ने पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के ‘लापता’ होने को लेकर जताई चिंता

केएसयू ज़िला अध्यक्ष गोकुल गुरुवायुर ने कहा, “पिछले दो महीनों से सांसद त्रिशूर के किसी भी कार्यक्रम से पूरी तरह गायब रहे हैं। यहां तक कि महापौर और राजस्व मंत्री भी उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं।”

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड से गांधी परिवार ही चुनाव लड़ रहा है। 2019 में राहुल गांधी ने अमेठी और वायानाड दो सीटों से चुनाव लड़ा था। हालांकि अमेठी से वह चुनाव हार गए थे। वहीं 2024 में भी राहुल गांधी ने वायानाड और रायबरेली से चुनाव लड़ा और दोनों जगहों से जीत हासिल की। इसके बाद वायनाड की सीट अपनी बहन के लिए छोड़ दी। फिर वायनाड में उपचुनाव हुआ, जहां से प्रियंका गांधी ने जीत दर्ज की थी।