केरल में फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। बता दें कि पूर्व लोकसभा सांसद और केरल विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश के नाम पर एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया और इसके जरिए लोगों से पैसे की मांग की गई। इसको लेकर एम बी राजेश अपने दोस्तों व जानने वालों को फोन कर आगाह कर रहे हैं।

बता दें कि इस फर्जी अकाउंट पर एम बी राजेश की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं खुद पूर्व लोकसभा सांसद को इस खाते से मैसेज मिला है। जिसमें बताया गया कि यह उनका “नया संपर्क नंबर” है। यह जानकर 51 वर्षीय माकपा नेता एम.बी. राजेश हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने लोगों को फोन करना शुरू किया और बताया कि फर्जी नंबर से मेरे नाम पर पैसे की मांग हो रही है, सभी सचेत रहें।

बता दें कि फर्जी नंबर से कई मंत्रियों और विधायकों को मैसेज भेजे गये। जिसके बाद उन सभी ने एम बी राजेश को फोन कर फर्जी अकाउंट की जानकारी दी। राज्य के एक पूर्व मंत्री और पार्टी के एक वरिष्ठ सहयोगी को भी इस फर्जी अकाउंट से पैसे की मदद मांगी गई। वहीं जब एम बी राजेश ने उस नंबर पर फोन किया तो हिंदी में बात करने वाले एक शख्स ने फोन उठाया। हालांकि उसने ज्यादा देर तक बात नहीं की।

इस मामले को लेकर एम बी राजेश ने पुलिस में शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है। बता दें कि इस तरह के फर्जी अकाउंट से फोन कॉल को लेकर केरल के कई विधायकों ने शिकायत की है।

सचेत रहें, कभी न दें गोपनीय जानकारी: बता दें कि फर्जी कॉल के जरिए लोगों के खातों से पैसे उड़ाने के कई उदाहरण सामने आए हैं। दरअसल किसी फोन कॉल के जरिए अगर कोई आपसे आपके अकाउंट संबंधी जानकारी मांगे तो आपको निश्चिंत रहना चाहिए कि कोई भी वित्तीय संस्थान या उनके प्रतिनिधि SMS, ईमेल या व्हाट्सएप संदेश नहीं भेजते हैं।

इतना ही नहीं वो आपसे किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी पूछने के लिए भी फोन नहीं करते हैं। अगर ऐसा होता है तो आपको सचेत रहने की जरुरत है। ध्यान रहे कि इस तरह के ईमेल, SMS, व्हाट्सएप संदेश या फोन कॉल का कभी जवाब न दें।