अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा की मां ने बताया कि रविवार को जब वह घर से निकली थी, उसने यह नहीं बताया था कि वह क्या करने जा रही है। उसने बस इतना कहा था, ‘जा रही हूं, आज देखना न्यूज चैनल।’ भावना की सोमवार को कोर्ट में पेशी हुई थी, जहां उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए भावना की मां लक्ष्मी देवी ने कहा, ‘इस घटना के बारे में मुझे मेरे बेटे ने बताया और मैं हैरान रह गई। उसने मुझसे कहा कि भावना ने मुख्यमंत्री पर स्याही फेंक दी है और वह पुलिस हिरासत में है। मेरी बेटी बहुत ही शॉर्ट-टेम्पर्ड है। वह केजरीवाल से बहुत दिन से मिलना चाह रही थी, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुन रहे थे। जो भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मैं अपनी बेटी के साथ हूं।’
भावना ने ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है और उसने एक साल पहले आम आदमी सेना ज्वाइन की थी। उसके भाई पुनीत अरोड़ा ने बताया कि वह सोशल वर्कर है और इस काम को लेकर दिन-रात सोचती रहती है। उसने एक साल पहले आम आदमी सेना को ज्वाइन किया था। वह अन्ना हजारे के आंदोलन में भी शामिल हुई थी। उनकी पार्टी ने सीएनजी को लेकर एक स्टिंग ऑपरेशन भी किया था।
पुनीत ने बताया कि भावना ने उन्हें कभी नहीं बताया कि उसकी पार्टी में क्या भूमिका है। हमने भी कभी उससे इस बारे में पूछने की जरूरत महसूस नहीं की। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले भावना ने बताया था कि उनकी पार्टी ने स्टिंग करके एक सीडी तैयार की है, जिसे वह मुख्यमंत्री को देगी, लेकिन दिल्ली सरकार के अफसर उसे सीएम से मिलने नहीं दे रहे थे।
भावना पांच बहनों में सबसे छोटी है। उनका परिवार रोहिणी सेक्टर 39 के राम विहार में एक दो मंजिला मकान में रहता है। उनके पिता मनोहर लाल प्रॉपर्टी डीलर हैं। आपको बता दें कि भावना ने बीते रविवार को छत्रसाल स्टेडियम में अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी। उस समय दिल्ली सरकार की ओर से ऑड-ईवन की सफलता का जश्न मनाया जा रहा था और अरविंद केजरीवाल लोगों को संबोधित कर रहे थे।
Read Also: PM मोदी को ‘कायर’ कहने पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाने पर होगी सुनवाई