दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी की सरकार का केन्‍द्र की मोदी सरकार पर हमले करना जारी है। बुधवार को उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में पीएम मोदी और CBI को निशाने पर लिया। उन्‍होंने एक कॉलेज बिल्डिंग पूरी होने पर ट्वीट में लिखा, ”नयी शानदार कॉलेज बिल्डिंग के लिए PWD इंजिनियर्स को बधाई, लेकिन फाइलें तैयार रखिये, तोता मैना 2-3 दिन में आते होंगे।”

इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लपेट लिया। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ मनीष, तैयार रहना। मोदी जी या तो आपके खिलाफ CBI भेजेंगी या फिर घोषित कर देंगे कि आपके पास इसे बनाने की शक्ति नहीं थी।’

READ ALSO: मायावती पर BJP नेता के बयान को केजरीवाल ने बताया शर्मनाक, लोगों ने पूछा- आइना देखते हैं?

हालांकि उनके ट्वीट्स पर लोगों ने हैरानी जताई। यूजर्स के मुताबिक, केजरीवाल बिना वजह प्रधानमंत्री का नाम घसीट रहे हैं।

https://twitter.com/sanjay2117kumar/status/755770710895824896

https://twitter.com/khushi2434/status/755770339007823872